मार्च 10, 2025 10:48 पूर्वाह्न

printer

कुमाऊं में धूमधाम से मनाई जा रही है बैठकी होली

कुमाऊं मंडल में खड़ी और बैठकी होली धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी क्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के मल्ला महल में आयोजित नशा मुक्त होली महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री टम्टा ने महोत्सव में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार का बेहतर माध्यम बतायज्ञं मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रयास किया है कि कुमाऊं के सभी स्थानों की होली का मंचन मल्ला महल हो, ताकि प्रशासन द्वारा आयोजित नशा मुक्त होली महोत्सव का उद्देश्य पूरा हो सके। महोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने पारंपरिक होली गीत प्रस्तुत किए। तीन दिवसीय इस महोत्सव में महिलाओं द्वारा सामूहिक होली गायन, महिला समूहों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां, शास्त्रीय रागों पर आधारित होली और कुमाऊं की पारंपरिक बैठकी होली आकर्षण का केंद्र रहेगी।