कुमाऊं मंडल में राज्य आपदा मोचन बल की एक और बटालियन बनाई जाएगी। एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने एसडीआरएफ की एक अन्य बटालियन बनाने के संबंध में भूमि और अन्य संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं।
एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मासिक बैठक लेते हुए श्री यदुवंशी ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर महीने की चारधाम यात्रा के लिए एसडीआरएफ पूरी तरह से तैयार है और इस क्षेत्र में राज्य आपदा मोचन बल की टीम सतर्कता के साथ तैनात रहेगी।