कुमाऊं मंडल में निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना वर्ष 2029 तक बनकर तैयार होगा। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बांध के निरीक्षण के दौरान ये जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि 1 सौ 50 मीटर ऊंचा और 10 किलोमीटर लंबा ये बांध 3 हजार 700 करोड़ की लागत से बन रहा है। श्री रावत ने कहा कि बांध के निर्माण से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में गर्मियों के दिनों में होने वाली पेयजल किल्लत की समस्या का समाधान हो जाएगा।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2024 11:23 पूर्वाह्न
कुमाऊं मंडल में निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना वर्ष 2029 तक बनकर तैयार होगाः कुमाऊं मंडल आयुक्त