विकसित भारत की संकल्पना के तहत विद्युत विभाग दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों में शत-प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके तहत कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के करीब 46 सीमांत गांवों को राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड से जोड़ा जाएगा।
यूपीसीएल रुद्रपुर के मुख्य अभियंता नरेंद्र सिंह टोलिया ने बताया कि दारमा घाटी, व्यास घाटी और जोहार घाटी के करीब 46 गांवों को राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड से जोड़कर रोशन किया जाएगा। केंद्र सरकार ने पिथौरागढ़ के लिए 131 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। अभी तक ये गांव सोलर पैनल या उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा संचालित सूक्ष्म परियोजनाओं के माध्यम से मिलने वाली बिजली पर निर्भर हैं।