मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 20, 2024 8:19 अपराह्न

printer

कुमाऊं मंडल के चंपावत और बागेश्वर में सुबह से रुकरुक कर बारिश का दौर जारी

कुमाऊं मंडल के चंपावत और बागेश्वर में सुबह से रुकरुक कर बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से कुमाऊं मंडल में नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, देहरादून समेत राज्य के अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं, जबकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही है।

 

बारिश और भूस्खलन से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगभग 1 सौ 50 मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने आज बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है, जबकि राज्य के अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिन बारिश के आसार बने हुए हैं।