एशियाई विकास बैंक की सहायता से हल्द्वानी में चल रही पेयजल और सीवर लाइन परियोजनाओं का कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। श्री रावत ने कहा कि पेयजल और सीवर लाइनों के लिए, जो सड़कें खोदी गई हैं, उन्हें दोबारा से गुणवत्ता के साथ बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने शनि बाजार, नीलियम कालोनी, भगवानपुर और पनचक्की क्षेत्रों में परियोजनाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुमाऊं आयुक्त ने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल लाइनों का परीक्षण बाकी है, वहां शीघ्र परीक्षण कराकर सड़कों की मरम्मत की जाए।