कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में जल जीवन मिशन की बैठक में कुमाऊं मण्डल के सभी छह जिलों के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुमाऊं में कुल 3 हजार 4 सौ 11 पेयजल योजनाएं हैं, जिनमें से 2 हजार 4 सौ 44 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 967 योजनाओं पर कार्य जारी है।
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं की नियमित निगरानी करने और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही लंबित योजनाओं को अगले वित्तीय वर्ष तक पूरा करने के लिए संशोधित कार्ययोजना भी प्रस्तुत करने को कहा।
आयुक्त ने कहा कि जिन योजनाओं का काम पूरा हो चुका है उनका थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन भी किया जाए।