कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने पंचाचुली बेस कैंप तक पर्यटकों के लिए सुविधाओं का निरीक्षण किया। पंचाचुली बेस कैंप तक के मार्ग पर ट्रैकिंग करते हुए कुमाऊं आयुक्त और जिलाधिकारी ने इस मार्ग की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता को देखते हुए क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।
दुग्तू गांव से पंचाचुली बेस कैंप मार्ग पर ट्रैक में फिसलन होने से यात्रा मार्ग पर पाटल लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने मार्ग को साफ-सुथरा रखने और कूड़ा फैलाने वालों का चालान करने के निर्देश दिए।