कुमाऊँ मंडल में लोकपर्व घुघुतिया हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न पकवानों से बनी मालाओं को अपने गले मे डालकर काले कव्वा काले घुघुतिया माला खाले का आह्वान किया।
चम्पावत में घुघुतिया लोकपर्व के जानकर मनीष भट्ट ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।