कुमाऊं विश्वविद्यालय जल्द ही बहुविषयक शिक्षा और शोध विश्वविद्यालय के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा। केंद्र सरकार के सहयोग से इस विश्वविद्यालय को उन्नत मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। ये जानकारी देते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय में 100 करोड़ रुपये की लागत से नौ नए केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय को मेरू यानी ‘‘मल्टी एजुकेशन रिसर्च यूनिवर्सिटी’’ के रूप में विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है। विश्वविद्यालय नैनीताल से करीब 10 किलोमीटर दूर पटवाडांगर में नया परिसर विकसित कर रहा है, धनराशि स्वीकृत होने के बाद जल्द ही इसकी निविदाएं भी आमंत्रित की जाएंगी।
Site Admin | फ़रवरी 6, 2025 1:20 अपराह्न
कुमांऊ विश्वविद्यालय बनेगा आर्दश शिक्षा का केंद्र
