मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 3, 2024 7:36 अपराह्न

printer

कुपोषण से मुक्ति व मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए उत्तराखंड के कुछ गांवों को आकांक्षी गांवों के रूप में शामिल किया जाएगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुपोषण से मुक्ति व मातृ-शिशु मृत्यु दर को और कम करने के लिए राज्य के कुछ गांवों को आकांक्षी गांवों के रूप में लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गर्भवती माताओं का ट्रैकिंग सिस्टम अपडेट रखने और एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए महिलाओं को मिलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चत करने को भी कहा है।

 

सचिवालय में महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों में कुपोषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जच्चा और बच्चा दोनों का स्वस्थ रहना जरूरी है।

 

उन्होंने आंगनबाड़ी के माध्यम से बच्चों और माताओं को दिए जाने वाले पुष्टाहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही पुष्टाहार की आकस्मिक रूप से गुणवत्ता जांच करने की बात भी कही।