मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा और रोहतास जिले में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मुुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जिले में भी कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने अपने विशेष मौसम बुलेटिन में इस अवधि में लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि राज्य के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना है। इस दौरान तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी सम्भावना है। साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है। इधर, मौसम विभाग ने अगले एक से दो घंटों के दौरान पटना और आसपास के जिलों हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश की आशंका को देखते हुये संबंधित जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किया है। विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अविनाश कुमार ने जिलाधिकारियों से किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने के साथ ही अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये हैं। विभाग ने इस दौरान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर- एक शून्य सात शून्य और हेल्पलाईन नम्बर- शून्य छह एक दो- दो दो नौ चार दो शून्य चार और दो दो नौ चार दो शून्य पांच जारी किये हैं।