मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हरिद्वार में कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। कैंप कार्यालय मायापुर में आयोजित इस बैठक में मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ 2027 की तैयारियों को लेकर योजनाएं बनाई जा रही हैं, जो हरिद्वार शहर और कुंभ नगरी के हित में होंगी। इस संबंध में अगले एक सप्ताह में शासन स्तर पर बैठक की जाएगी, जिसमें साधु-संतों और महात्माओं से विचार-विमर्श कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
श्री बर्द्धन ने बताया कि चारधाम यात्रा की शुरुआत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसलिए अन्य राज्यों और प्रमुख व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान तीर्थयात्रा से परहेज करें। सरकार यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पूरी व्यवस्था कर रही है।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और व्यवस्थाएं लगातार सुधारी जा रही हैं। पूर्ण कुंभ को लेकर साधु-संतों से विचार-विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
Site Admin | अप्रैल 3, 2025 11:14 पूर्वाह्न
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हरिद्वार में कुंभ 2027 और चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की