चमोली जिले में मंडल घाटी के किसानों को कीवी उत्पादन और प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मंडल घाटी की 9 ग्राम सभा के किसानों उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने कहा कि कीवी का फल औषधीय गुणों से युक्त है। बाजार में इसकी मांग है और इससे किसानों की अच्छी आजीविका होगी। उन्होंने किसानों को कीवी उत्पादन के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
Site Admin | जनवरी 21, 2025 1:22 अपराह्न
कीवी उत्पादन का दिया प्रशिक्षण
