जनवरी 20, 2026 7:47 पूर्वाह्न

printer

मुम्‍बई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट लगातार प्रगति कर रहा है: रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि मुम्‍बई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट लगातार प्रगति कर रहा है। उन्‍होंने बताया कि ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन मास्‍ट लगाने का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री वैष्‍णव ने कहा कि यह विकास भारत की पहली हाई स्‍पीड ट्रेन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्‍शन को चालू करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम है और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत जमीनी स्‍तर के काम को दर्शाता है।