मई 9, 2025 12:31 अपराह्न

printer

किसी को भी अन्‍य देश पर हमले के लिए अपनी वायु सीमा या भूमि का इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं देगी श्रीलंका सरकार: नलिंदा जयातिस्‍सा

श्रीलंका में मंत्रिमंडल के प्रवक्‍ता डॉक्‍टर नलिंदा जयातिस्‍सा ने कहा है कि श्रीलंका सरकार किसी को भी अन्‍य देश पर हमले के लिए अपनी वायु सीमा या भूमि का इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं देगी। उन्‍होंने कल मंत्रिमंडल की सप्‍ताहिक ब्रीफिंग के दौरान भारत और पाकिस्‍तान के तनाव के बारे में श्रीलंका का यह दृष्टिकोण स्‍पष्‍ट किया। श्री जयातिस्‍सा ने कहा कि श्रीलंका हर तरह के आतंकवाद को हमेशा अस्‍वीकार करता रहेगा। उन्‍होंने कहा कि श्रीलंका क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 

श्री जयातिस्‍सा ने कहा कि श्रीलंका हिन्‍द महासागर क्षेत्र में भौगोलिक-राजनीतिक मुद्दों में शामिल नहीं होगा और सरकार निर्गुट नीति पर चलती रहेगी। मंत्रिमंडल के प्रवक्‍ता ने कहा कि सरकार सभी तरह की आतंक विरोधी कार्रवाई का समर्थन करती है क्‍योंकि वह क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और संरक्षा को अत्‍यधिक महत्‍व देती है।

 

   

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिस्‍सानायके ने कहा था कि सरकार भारत की सुरक्षा को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी भूमि का इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं देगी।