मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2023 10:59 पूर्वाह्न | महाराष्‍ट्र सर्वदलीय बैठक

printer

किसी अन्‍य समुदाय का आरक्षण कम किए बिना, सर्वदलीय बैठक में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के बारे में सहमति बनी

महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के बारे में सहमति बन गई है। इसके लिए किसी अन्‍य समुदाय का आरक्षण कम नहीं किया जाएगा। सर्वदलीय बैठक कल मुंबई के सहयाद्रि सरकारी गेस्‍ट हाउस में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा रद्द किया गया आरक्षण बहाल किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि जस्टिस शिंदे समिति मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग पर काम कर रही है। राज्‍य सरकार को कानूनी रूप से इसे लागू करने के लिए कुछ समय चाहिए। श्री शिंदे ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दायर मामले वापस लेने का भी फैसला किया गया है।