मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 23, 2024 8:51 अपराह्न

printer

किसान दिवस पर प्रदेशभर में आयोजित किए गए कार्यक्रम

आज राष्‍ट्रीय किसान दिवस है। किसान दिवस खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और देश की कृषि विरासत के संरक्षण में किसानों की महत्‍वपूर्ण भूमिका का स्‍मरण करता है।

किसानों की भूमिका को महत्व देते हुए सरकार ने उनके सामाजिक- आर्थिक उत्‍थान के लिए अनेक पहल की हैं। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना शामिल है। इन योजनाओं के तहत किसानों को वित्‍तीय सुरक्षा, जोखिम कम करने के उपाय और दीर्घावधि‍ सामाजिक सुरक्षा उपलब्‍ध कराई जाती है। इस वर्ष देश में 33 करोड़ 22 लाख टन अनाज का रिकॉर्ड उत्‍पादन हुआ है। पिछले वर्ष यह 32 करोड़ 97 लाख टन था।

किसान दिवस पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला