केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के अपर सचिव पंकज कुमार बंसल ने अल्मोड़ा में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सहकारिता से जुड़े सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी, सहकारिता के महत्व को समझकर उसके उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करें। अपर सचिव ने अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़कर उनकी आजीविका संवर्धन का करने और किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राज्य की भौगौलिक परिस्थितियों के अनुरूप फसलों का चयन कर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की बात भी कही।
Site Admin | अप्रैल 25, 2025 11:38 पूर्वाह्न
किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाने के निर्देश