केंद्र सरकार ने आज कहा कि भारतीय कपास निगम-सीसीआई ने बिना किसी मात्रात्मक प्रतिबंध के न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी दरों पर किसानों से कपास की खरीद के लिए 12 कपास उत्पादक राज्यों के 149 जिलों में 499 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं।
राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वस्त्र राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने बताया कि सीसीआई अपनी 17 शाखाओं के अंतर्गत काम कर रही है और खरीद की सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में कपास सीजन के दौरान देश भर में 446 खरीद केंद्र खोले गए हैं।