मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 10:34 अपराह्न

printer

किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्यमियों के हित राष्ट्र के लिए सर्वोपरि हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्यमियों के हित राष्ट्र के लिए सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दबाव में इन समूहों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने आज अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में पांच हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

    प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार समाज के हर वर्ग के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि शहरी गरीबों का जीवन आसान बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आत्मनिर्भरता को आधार बनाकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आत्मनिर्भर भारत की परिकल्‍पना को साकार करने के लिए मेड इन इंडिया उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया और निर्माताओं से उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने की अपील की।

    श्री मोदी ने कहा कि गुजरात हीरा, कपड़ा, औषधि, सेमीकंडक्टर और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्रों में अग्रणी है। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा उद्योगों का विस्तार हो रहा है और नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि ये सभी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्‍पना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में गुजरात में संपर्क क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछले 11 वर्षों में राज्‍य में मेट्रो विस्तार, आधुनिक बस सेवाएं और 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ लगभग तीन हजार किलोमीटर नई रेलवे पटरियां बिछाना शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वस्‍तु और सेवा कर सुधारों से व्यापारियों, छोटे उद्योगपतियों और आम नागरिकों को बहुत लाभ होगा।

    प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम पुनर्विकास के बारे में कहा कि यह दुनिया में शांति का सबसे बड़ा प्रतीक बन जाएगा।

    आज शुरू की गई परियोजनाएँ शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे से संबंधित हैं। श्री मोदी कल अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों को निर्यात होने वाले बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।