राज्य सरकार ने किसानों की ऋण माफी की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रूपये तक करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। कल विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने ऋण माफ करने की राशि को बढ़ाने के लिए नीतिगत प्रक्रिया को जल्द पूरी करें ताकि किसानों को इसका लाभ दिया जा सके। उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के तहत इस वर्ष नवंबर तक एक लाख कूपों का निर्माण पूरा कराने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।