मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 3, 2024 12:39 अपराह्न

printer

किसानों का दिल्ली मार्च एक हफ्ते तक के लिए थमा

संयुक्त किसान मोर्चे समेत अन्य किसान संगठनों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण ने एक हफ्ते का समय मांगा है। किसानों के साथ कई घंटे चली वार्ता में यमुना विकास प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ महेंद्र प्रसाद और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी मौजूद रहे। बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।

 

वार्ता के बाद किसानों ने प्राधिकरण के अधिकारियों की बात मानकर फिलहाल दलित प्रेरणा स्थल पर एक हफ्ते तक इंतजार करने पर अपनी सहमति दी है। कल सुबह अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में किसानों के दिल्ली की तरफ जाने से स्थानीय लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ा। किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए थे। यातायात सुगम बनाने के लिए पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स भी लगाई गईं। वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए कई स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चलाई गईं।