मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सेहल में गोरखा सामुदाय विकास सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 21 यूनिट रक्तदान किया।
किशोरी लाल ने कहा कि गोरखा समुदाय द्वारा रक्त दान शिविर का सफल आयोजन किया गया । जिसके लिए पूरा गोरखा समुदाय बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि गोरखा समुदाय के लोग देश सेवा के हमेशा ततपर रहते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान और इससे बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद लोगों के लिए सहेज कर रखा जाता है, ताकि गंभीर बीमारी या दुर्घटना के समय जरूरतमंद व्यक्ति को यह रक्त दिया जा सके। उन्होंने समस्त समाज से रक्तदान के लिए सभी को बढ़चढ़कर आगे आने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि गोरखा समुदाय के लोग बहादुरी तथा वीरता के प्राय के रूप में जाने जाते है। इस समुदाय के लोगों ने भारतीय सेना में भी अपनी बहादुरी और देशभक्ति का परिचय देते रहे हैं हुए मातृभूमि में अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट के सैनिको ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कई वीरता पुरस्कार जीते हैं।
इसके उपरांत सीपीएस किशोरी लाल ने बैजनाथ-पपरोला शमशान घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया और यहां पर जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शमशान घाट सड़क रास्ते पर टाईल बिछाई जायेगी और यहां सुंदर पार्क का निर्माण लोगो को बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इन कार्यों में धन की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रधान सेहल सुषमा देवी, उप प्रधान कंचना, प्रधान गोरखा सामुदाय विकास सोसायटी सोनम, उप प्रधान अमर थापा, सचिव करपु सलोनी, मिलाप राणा, इंद्र नन्दा ,पंडित गंगा राम, राजीव शर्मा, रामजी दास सोनी, राजेंद्र, महेश शर्मा, अंकुश गुलेरिया, संजीव कुमार, डॉक्टर डीएस बिंद्रा, मेडिकल स्टाफ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।