भारत ने आज किर्गिस्तान के बिश्केक में भारतीय विद्यार्थियों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। विदेशी विद्यार्थियों को निशाना बनाने की हिंसा की रिपोर्ट के बाद यह परामर्श जारी किया गया है। बिश्केक में भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि स्थिति की निगरानी की जा रही है और अब हालात नियंत्रण में हैं। श्री जयशंकर ने विद्यार्थियों को दूतावास के साथ संपर्क बनाए रखने की सलाह दी है। किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने विद्यार्थियों के लिए आपातकालीन नंबर- 055710041 जारी किया है।
किर्गिस्तान के बिश्केक में पिछले कुछ दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जिनमें पाकिस्तान के पांच विद्यार्थियों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। यह घटना 13 मई को एक छात्रावास में पाकिस्तानी विद्यार्थियों के साथ विवाद से शुरू हुई थी और इसने बाद में हिंसक रूप ले लिया। अराजकता के माहौल के बीच पाकिस्तानी विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी दूतावास या स्थानीय अधिकारियों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। घायल विद्यार्थियों को अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न मिलने का भी आरोप लगाया गया है।