दिल्ली विकास प्राधिकरण-डीडीए अपनी किराये की आय को बढ़ाने के लिए सात प्रमुख परियोजनाओं को शुरू करने जा रहा है। इनमें आतिथ्य, भंडारण, स्वास्थ्य और खुदरा जैसे क्षेत्रों के लिए प्रमुख संपत्ति स्थलों की पेशकश शामिल है।
इस योजना से डीडीए को अपनी ज़मीन पर स्वामित्व सुनिश्चित होगा, राजस्व प्राप्त होगा और दिल्ली में व्यवसाय वापस आएगा। इस योजना का उद्देश्य किराये की आय को 250 करोड़ रूपये से बढ़ाकर एक हजार करोड़ रूपये करना है।
संपत्ति के विशेष लाइसेंसिंग योजना के तहत बड़े पैमाने पर विकास कार्य भी चल रहे हैं, जिसमें वार्षिक वृद्धिशील लाइसेंस शुल्क पर भूमि किराए पर दी जाएगी।