मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 23, 2024 4:33 अपराह्न

printer

किरण राव की ‘लापता लेडीज़’ को 2025 ऑस्कर में श्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि चुना गया

 

 

    फिल्‍म निर्माता किरण राव की कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म लापता लेडीज़ को श्रेष्‍ठ विदेशी फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। भारतीय फिल्‍म महासंघ ने पुष्टि की है कि असमिया निर्देशक जाहनू बरूआ के नेतृत्‍व में 13 सदस्‍यीय समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित फिल्‍म के चयन पर एकमत से निर्णय लिया।

    फिल्‍म लापता लेडीज़ पर ज्‍यूरी के साइटेशन में कहा गया है कि लापता लेडीज़ की दुनिया में सुपरिभाषित और सशक्‍त चरित्र भारतीय महिलाओं की विविधता का सटीक चित्रण करते हैं।