वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि किफायती स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। नई दिल्ली में आज भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई के 22वें वार्षिक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में श्री गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर शून्य प्रतिशत करने से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को लाभ हुआ है।
उन्होंने बताया कि शुल्क में कटौती और जीएसटी कम करने से नागरिकों को चिकित्सा लागत कम करने में मदद मिल रही है। श्री गोयल ने कहा कि भारत में युवा और कुशल कार्यबल है और विशेष रूप से भारतीय नर्सों का सम्मान और मांग दुनिया भर में है। उन्होंने अस्पतालों से भारत और बढ़ते चिकित्सा पर्यटन क्षेत्र की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कम से कम एक लाख और नर्सों को प्रशिक्षित करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘हील इन इंडिया’ पहल तभी सफल होगी जब आधुनिक चिकित्सा को भारत की आयुर्वेद और समग्र स्वास्थ्य की समृद्ध परंपराओं से जोड़ा जाएगा।