जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भारी बर्फबारी एवं बारिश का कहर जारी है। भारी बर्फबारी एवं बारिश से जिला में जहा जगह जगह ग्लेशियरों एवं हिमस्खलन की घटनाएं सामने आई है वही कई स्थानों पर शूटिंग स्टोन का गिरना जारी है जिससे जिला में राष्ट्रीय उचमार्ग-5 जगह जगह बाधित है । इसके अतिरिक्त जिला के ग्रामीण क्षेत्रो को जोड़ने वाली सभी संपर्क मार्ग ठप्प पड़ गया।ऐसे में जिला में यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुई है,हिमाचल पथ परिवन निगम की सभी रूट फेल हो चुकी है। शुक्रवार को निगम की ओर से जिले में कोई बसे नही चल पाई है। जगह जगह सड़क मार्ग के बाधित होने से निगम की पूह,स्पिलो,काजा एवं सापनी में 5 बसे फंस गई है।
जिला के रिकांगपिओ के कई क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो की अधिकतर बिजली एवम पेय जल आपूर्ति ठप्प हो गई है। जिला के जंगी नाला,पुरबनी झूला,यंगपा,अकपा,टिंकू नाला सहित कई जगह हिमस्खलन से जगह जगह मार्ग अवरुद्ध हुआ है। वही जिला के नाथपा सहित कई क्षेत्रों में शूटिंग स्टोन का गिरना लगातार जारी है।
आसरंग, कल्पा ,रिकांगपिओ सहित कई अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आधा फुट से 3 फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि स्पिलो,पोवारी,टापरी,भावानगर सहित कई निचले क्षेत्रो में बारिश का दौर जारी रहा।शुक्रवार को राष्ट्रीय उच्चमार्ग- 5 निगुलसरी, नाथपा,लाल डांक, पुरबनी झूला,टिंकू नाला,जंगी नाला सहित कई क्षेत्रो में बाधित है । प्रशासन ,बी.आर.ओ एवं एनएच प्राधिकरण की ओर से बाधित राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 को बहाल करने का कार्य लगातार जारी है मगर शूटिंग स्टोन के चलते सड़क मार्ग की बहाली में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाक्स- शुक्रवार को जिला में जगह जगह सड़क मार्ग के बाधित होने से शिमला की ओर लंभी दूरी की बसों को रामपुर से भेजा जा रहा है। जिला में सभी संपर्क मार्ग बाधित है ,ऐसे में निगम ने ग्रामीण क्षेत्रो की सभी रूट बंद है। जगह जगह सड़क मार्ग के बाधित होने से निगम की 5 बसे फंस गई है–पीयूष शर्मा,क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम।