पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के मकसद से इस बार किन्नौर जिले में पहली बार ग्रीन मतदान केंद्र बनाया गया है। जिले के शोल्टु में स्थापित मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं को एक-एक पौधा देकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जा रहा है। यहां मतदान केंद्र, बल्कि सहायता कक्ष भी ग्रीन बनाया गया है। मैन गेट सहित ग्रीन कारपेट भी बिछाया गया है। मतदान केंद्र को पूरी तरह से हरियाली की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने ग्रीन पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शोल्टू पोलिंग बूथ जहां पूर्व के चुनाव ने कम प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदाताओं को आकर्षित करने व मतदान प्रतिशता प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शोल्टू बूथ को आदर्श बूथ के साथ ग्रीन बूथ बनाया गया है। मतदान के उपरान्त महिलाओं मतदाताओं को एक एक पौधा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर अमित कुमार शर्मा ने पौधा रोपण कर मतदाताओं को पर्यावरण संरक्षण संदेश भी दिया ।