मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 4:18 अपराह्न

printer

किन्नौर में एक बार फिर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ व निचले क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी

जनजातीय जिला किन्नौर में एक बार फिर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ व निचले क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है । जिला के पर्यटन स्थल छितकुल , कल्पा , सांगला रोपा वेली , कुन्नु चारंग  व आसरंग  में ताजा जानकारी के अनुसार बर्फ का क्रम अभी भी जारी है। वही नाथपा व निगुलसरी में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरने से NH -O5 सभी प्रकार के वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है। वही जिला किसानों व बागवानों सहित पर्यटन कारोबारयो के चेहरे खिल उठे हैं । जिला के किसानों व बागवानों के अनुसार इस महीने के बर्फबारी से आने वाले गर्मियों में पानी की कमी नही होगी ।