सीमा सड़क संगठन के अधीन दीपक प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के कामगार सर्दी शुरु होने के साथ कामगारों को गर्म कपड़े, मिट्टी तेल, पक्का मकान, शौचालय की सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर जिला किन्नौर में पिछले पांच दिनों से अपने-अपने कार्य-क्षेत्र के बाहर संबंधित अधिकारी के समक्ष आवाज बुलंद कर रहे है।
सुबह काम पर जाने से पहले यह कामगार अपने कार्य क्षेत्र के पास करीब आधा घंटे तक प्रदर्शन करते है उस के बाद अपने कार्य में जुड़ जाते है। कामगारों की मांग है कि सर्दियों में गर्म कपड़े ,खाना बनाने के लिए मिट्टी तेल दी जाए। जिला के सीमांत क्षेत्रो में काम कर रहे उक्त मजदूरों को टीन के शेड मे रहने को मजबूर है ऐसे में मजदूर पक्का कमरे की मांग कर रहे है।
पवारी में कामगार बीआरओ के कमांडिंग अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे है ताकि उन की आवाज समय रहते बीआरओ के बड़े अधिकारी तक पहुंच सके।इसी तरह स्पीलो,आकपा सहित अन्य क्षेत्रों में भी कामगार सुबह के समय मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद कर रहे है ।