मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 18, 2024 6:05 अपराह्न

printer

किन्नौर में अपनी मांँगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं दीपक प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के कामगार

सीमा सड़क संगठन के अधीन दीपक प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के कामगार सर्दी शुरु होने के साथ कामगारों को गर्म कपड़े, मिट्टी तेल, पक्का मकान, शौचालय की सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर जिला किन्नौर में पिछले पांच दिनों से अपने-अपने कार्य-क्षेत्र के बाहर संबंधित अधिकारी के समक्ष आवाज बुलंद कर रहे है।

 

सुबह काम पर जाने से पहले यह कामगार अपने कार्य क्षेत्र के पास करीब आधा घंटे तक  प्रदर्शन करते है उस के बाद अपने कार्य में जुड़ जाते है। कामगारों की मांग है कि सर्दियों में गर्म कपड़े ,खाना बनाने के लिए मिट्टी तेल दी जाए। जिला के सीमांत क्षेत्रो में काम कर रहे उक्त मजदूरों को टीन के शेड मे रहने को मजबूर है ऐसे में मजदूर पक्का कमरे की मांग कर रहे है।

 

पवारी में कामगार बीआरओ के कमांडिंग अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे है ताकि उन की आवाज समय रहते बीआरओ के बड़े अधिकारी तक पहुंच सके।इसी तरह स्पीलो,आकपा सहित अन्य क्षेत्रों में भी कामगार सुबह के समय मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद कर रहे है ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला