जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने राजकीय उच्च विद्यालय शोलटू में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जनजातीय जिला किन्नौर में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व पर जागरूक किया जा रहा है ताकि भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।
उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, महिला मंडल के सदस्यों से आह्वान किया कि वे 1 जून 2024 को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें और आसपास के लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें ताकि जिला में मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी दर्ज हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि हर वर्ग के लोग निर्भीक होकर मतदान कर सके। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए वॉलीबॉल तथा महिला मंडलों के लिए रसाकशी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और मतदान करने के लिए जिला प्रशासन का संदेश प्रदान किया गया।