किन्नौर जिला के पांगी गांव के पीरी ढांक से गिरे चट्टान के कारण फसल व सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है । बता दे कि यह घटना आज सुबह लगभग साढ़े छः बजे हुई ग्राम पंचायत प्रधान के अनुसार इस घटना से लगभग 60-70 बागवानों के बगीचों को नुकसान के साथ तीन मकान भी क्षतिगस्त है । उन्होंने कहा कि इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला प्रशासन व बागवानी व कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं लेकिन अभी भी चट्टान गिरने से नुकसान का सही आंकलन नही किया जा रहा हैं।
फिलहाल प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में जाने से रोका गया हैं।