दिनांक 24.8.2024को समय 06: 50 बजे सांय किन्नौर कैलाश यात्रा के दौरान गणेश गुफा के पास पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण एक व्यक्ति को चोटे आई है, जिसका नाम अनमोल है गांव दूरी पंजाब का रहने वाला है, जिसकी उम्र 23 वर्ष है को रेस्क्यू करके गणेश पार्क लाया गया जिसकी दोनों टांगों में चोटे आई है और वह सुरक्षित है गुफा में जहां पर रेस्क्यू पार्टी रह रही है।
वहीं अंदर पत्थर आए हैं सभी रेस्क्यू पार्टी सुरक्षित हैं ।