मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2024 7:30 अपराह्न

printer

किन्नौरः 21 मई से पोस्टल बैलट के माध्यम से घर से मतदान करने की सुविधा

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने  जानकारी दी कि जिला में 21 मई से पोस्टल बैलट के माध्यम से घर से मतदान करने की सुविधा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक है के लिए उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा 26 मई, 2024 तक उपलब्ध रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से कल्पा विकास खण्ड के कोठी गांव में 88 वर्ष के आयु के बुजुर्ग इंद्र देव के घर में जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और बुजुर्गों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारियों एवं जिला निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की जिससे मतदान के प्रति जनजातीय जिला किन्नौर में लोगों का रूझान बढ़ा है। 
इस अवसर पर तहसीलदार कल्पा कंचन ठाकुर ने उपायुक्त को पोस्टल बैलट सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।