मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2025 7:35 पूर्वाह्न

printer

किदांबी श्रीकांत और रक्षिताश्री संतोष रामराज ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे

चीन में आज से शुरू हो रहे ताइपे-ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत और रक्षिताश्री संतोष रामराज भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे। लक्ष्‍य सेन, एच. एस. प्रणॉय, सात्विक साईराज रेड्डी, चिराग शेट्टी और पी.वी.सिंघु प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं।

 

कल पुरूष सिंगल्स में आयुष शेट्टी का मुकाबला ताईवान के शिया हाउली से और महिला सिंगल्‍स में आकर्षी कश्यप का ताईवान की यीतिंग हुंग से होगा। उभरती भारतीय खिलाड़ी उन्‍नति हूडा और अनमोल खर्ब अपने अभियान की शुरूआत करेंगी जबकि महिला डबल्‍स में रश्मि गणेश और सानिया सिकंदर अपनी दावेदारी पेश करेंगी।