सितम्बर 7, 2024 8:35 अपराह्न

printer

किंजरापु राममोहन नायडु ने विशाखापट्नम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नौ हवाई अड्डों के लिए डीजी यात्रा सुविधा का वर्चुअल उद्घाटन किया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडु ने विशाखापट्नम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नौ हवाई अड्डों के लिए डीजी यात्रा सुविधा का वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें छत्तीसगढ़ का रायपुर हवाई अड्डा भी शामिल हैं।

 

इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि डीजी यात्रा का उद्देश्य हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ के दौरान विभिन्न दस्तावेजों, बोर्डिंग पास, पहचान पत्र और लगेज टैग के कार्य को सरल बनाना है।

 

उन्होंने बताया कि अब तक पचपन लाख से अधिक लोग डीजी ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं और तीन करोड़ से अधिक यात्रियों ने डीजी यात्रा का उपयोग किया है।