चीन के शेनजेन में किंग्स कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आज भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला चीन के हू झे एन से होगा। भारतीय समय के अनुसार मैच शाम पांच बजे शुरू होगा।
12वीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन ने कल क्वॉर्टर फाइनल में 17वीं वरीयता प्राप्त एंगस का लॉंग को 10-21, 21-13, 21-13 से हराया था। लॉंग के साथ चार मुकाबलों में लक्ष्य सेन की यह पहली जीत है।