अप्रैल 7, 2024 9:17 अपराह्न

printer

काशी विश्वनाथ धाम में जर्मन हैंगर लगाने और मैट बिछाने का कार्य पूरा हुआ

वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जर्मन हैंगर लगाने और मैट बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। गर्मी को देखते हुए जर्मन हैंगर में ही श्रद्धालुओं के लिए ओआरएस घोल का भी इंतजाम किया गया है। जर्मन हैंगर लगने से ललिता घाट से मंदिर चौक तक दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को छांव मिलेगी। साथ ही मंदिर के सेवादार कतारबद्ध श्रद्धालुओं को ओआरएस का घोल नियमित रूप से पिलाएंगे। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि जर्मन हैंगर में सुबह से ही ओआरएस का इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मैट भी बिछाई गई है।