काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का आज वाराणसी में समापन हो गया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी उपस्थित रहे।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई साधारण आयोजन नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने का माध्यम है।
15 फरवरी को शुरू हुए इस आयोजन के तहत तमिलनाडु से लगभग 1000 लोगों ने काशी आकर यहां की संस्कृति को समझा और तमिलनाडु से उसके संबंध के बारे में जाना।