दिसम्बर 3, 2025 6:37 पूर्वाह्न

printer

‘काशी तमिल संगमम’ का चौथा संस्करण शुरू, काशी–तमिलनाडु के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों को मिलेगा नया आयाम

काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने संबंधों को मज़बूत करने के उद्देश्य से आयोजित ‘काशी तमिल संगमम’ का चौथा संस्करण कल शुरू हुआ। तमिलनाडु का पहला प्रतिनिधिमंडल काशी पहुँच गया है और आज वे कई गतिविधियों में भाग लेंगे।

 

प्रतिनिधिमंडल में 216 सदस्य हैं जिनमें 50 तमिल साहित्य विशेषज्ञ, 54 सांस्कृतिक विद्वान, साथ ही छात्र, शिक्षक, कलाकार, शास्त्रीय गायक, आचार्य और आध्यात्मिक ग्रंथों के छात्र शामिल हैं।

 

वे महाकवि भारती के बहुभाषी भारत के दृष्टिकोण: तमिल औरसंस्कृत के समृद्ध परंपराओं के भंडार के रूप में उनके विचारों पर चर्चा करेंगे। सदस्य कला संकाय (तमिल अनुभाग), अटल इनक्यूबेशन सेंटर, आइडिया इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन और अन्य स्थानों का दौरा करेंगे और सारनाथ जाने से पहले बीएचयू के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।