मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 23, 2025 11:51 पूर्वाह्न

printer

काशीपुर मंडी समिति के सचिव एक लाख से अधिक की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में काशीपुर मंडी समिति में कार्यरत प्रभारी मंडी सचिव को सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी की टीम ने कल एक लाख बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
प्रभारी मंडी सचिव पर मंडी समिति में लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बदले प्रति लाइसेंस साठ हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत की जांच के बाद सतर्कता टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ा।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।