मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2023 2:08 अपराह्न | कर्नाटक बंद

printer

कावेरी जल विवाद पर आज कर्नाटक बंद, कई लोकप्रिय फिल्‍म स्‍टार प्रदर्शनों में हुए शामिल

कर्नाटक में कन्‍नड समर्थकों और किसान संगठनों द्वारा आयोजित बंद शांतिपूर्ण जा रहा है। इसका आयोजन तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के विरोध में किया गया है। बेंगलुरु और राज्‍य के अन्‍य हिस्‍सों में स्‍कूल और कॉलेज, दुकानें और व्‍यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल और सिनेमाघर बंद हैं। टैक्सी और ऑटो रिक्‍शा नहीं चल रहे हैं। लेकिन, बेंगलुरु में सरकारी बसें और मेट्रो ट्रेन सामान्‍य रूप से चल रही हैं। कन्‍नड समर्थक कार्यकर्ताओं ने खड़ी फसलों के लिए सिंचाई और पेयजल के लिए पानी की व्‍यवस्‍था करने के लिए न्‍याय की मांग करते हुए राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में प्रदर्शन किए। कर्नाटक फिल्‍म चैंबर भी बंद में हिस्‍सा ले रहा है। कई लोकप्रिय फिल्‍म स्‍टार प्रदर्शनों में शामिल हुए हैं। पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू की है और कई कन्‍नड समर्थक कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है।