कानपुर फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर शिवराजपुर स्टेशन के नजदीक एलपीजी गैस सिलेंडर और पेट्रोल बम रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के मामले में पुलिस छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने आज मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। श्री चौधरी ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर भरा हुआ था और ट्रेन के इंजन की टक्कर से वह दूर जा गिरा। गनीमत रही कि वह फटा नहीं और हादसा होने से बच गया। घटनास्थल पर एलपीजी गैस सिलेंडर के अलावा एक झोले में बारूद और पेट्रोल बम सहित कई संदिग्ध सामान मिले हैं। कानपुर के डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जांच में एटीएस, आईबी, आरपीएफ और सिविल पुलिस की टीमें लगी हैं।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 9:19 अपराह्न
कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के मामले में पुलिस छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है