देहरादून की कालसी तहसील के नागथात क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलबध कराई जा रही है। हंस फाउंडेशन की ओर से उपलबध कराई जा रही यह मोबाइल मेडिकल यूनिट दो जनवरी से शुरू होगी।
नागथात क्षेत्र में 40 ग्राम पंचायतों में 15 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं, और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हंस फाउंडेशन ने मार्च 2025 तक क्षेत्र के अन्य 40 गांवों को भी इस सेवा से जोड़ने का आश्वासन दिया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि यह कदम क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।