सुविख्यात अर्थशास्त्री और चुनाव विशेषज्ञ डॉ. बदियुल आलम मजूमदार ने चेतावनी दी है कि बांग्लादेश में निष्पक्ष, गैर-पक्षपातपूर्ण कार्यवाहक सरकार के बिना स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव नहीं हो सकते। इससे देश की चुनाव प्रक्रिया की गरिमा पर सवाल उठ रहे हैं।
बारिशाल में मीडिया से बातचीत में श्री मजूमदार ने कहा कि हालांकि चुनाव प्रक्रिया स्थिर हो रही है। लेकिन फिर भी इस संदर्भ में जोखिम बने हुए हैं। उन्होंने आगाह किया कि अगर नेता और उनके मनोनीत उम्मीदवार, जिम्मेदारी से काम नहीं करते हैं, तो वे खुद चुनाव प्रक्रिया को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने तर्क दिया कि निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के बिना व्यवस्थित चुनाव की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो जाती है।