कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने आज 2025 के लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए वेब पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस शुभारंभ समारोह में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के अधिकारी, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिव और जिला कलेक्टर शामिल हुए।
वेब पोर्टल www.pmawards.gov.in पर अगले महीने की 15 तारीख तक नामांकन स्वीकार किए जाएँगे। मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष कुल 16 पुरस्कार दिए जाएँगे जिनमें एक ट्रॉफी, स्क्रॉल और 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि शामिल होगी। श्रेणी-I के लिए विचार की अवधि 2022 में 1 अप्रैल से 2025 में 30 सितंबर तक और श्रेणी II तथा III के लिए 2023 में 1 अप्रैल से इस वर्ष 30 सितंबर तक है।