तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी पुंगुलेति सुधाकर रेड्डी ने तिरुप्परनकुंद्रम पहाडी पर परांपरिक कार्तिगई दीपम के दौरान हुई अफरातफरी के लिए तमिलनाडु सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने श्रद्धालुओं पर कथित लाठी चार्ज सहित पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। श्री रेड्डी ने उच्च न्यायालय की अनुमति के बावजूद सदियों पुरानी हिंदू परंपरा के आयोजन पर पाबंदी के लिए डीएमके सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा की कि निर्दोष श्रद्धालुओं पर पुलिस कार्रवाई किसी भी हाल में मंजूर नहीं की जा सकती।
Site Admin | दिसम्बर 4, 2025 8:17 पूर्वाह्न
कार्तिगई दीपम में अफरातफरी पर भाजपा प्रभारी पुंगुलेति सुधाकर रेड्डी ने तमिलनाडु सरकार की आलोचना की