कार्तिक पूर्णिमा पर बिहार में लाखों श्रद्धालु गंगा, गंडक, कोसी, महानंदा, सरयू, बागमती और अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर रहे हैं। राजधानी पटना में गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष प्रार्थना की और दान-पुण्य किया।
कार्तिक पूर्णिमा पर पटना के तखत श्री हरिमंदिर जी साहिब और अन्य गुरुद्वारों में सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व भी श्रद्धा और आस्था से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश विदेश के लाखों श्रद्धालु तखत श्री हरिमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा पहुंचे हैं।